इस शराब के बोतल की कीमत इतनी कि आप बना सकते हैं अपना आशियाना

By: Ankur Sat, 05 Sept 2020 5:43:33

इस शराब के बोतल की कीमत इतनी कि आप बना सकते हैं अपना आशियाना

आज के समय में देखा जाता हैं कि किसी भी पार्टी में लोग शराब को जरूर शामिल करते हैं जो कि एक स्टाइल स्टेटमेंट बन चुका हैं। हर कोई अपने स्टेटस और पसंद के अनुसार शराब का चुनाव करता हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपके लिए एक ऐसी शराब की जानकारी लेकर आए हैं जिसकी कीमत में आप खुद का नया घर बना सकते हैं। जी हाँ, हम जिस शराब की बात कर रहे हैं उसका नाम हैं इसेंसिया 2008 डिसेंटर है।

इसे टोकज के शराब उत्पादकों द्वारा तैयार किया गया हैं। इसके डेढ़ लीटर की एक बोतल की कीमत करीब 28.41 लाख रुपये है। इतना ही नहीं इसे दुनिया की सबसे महंगी वाइन भी कहा जाता है। 'इसेंसिया 2008 डिसेंटर' की सबसे खास बात ये है कि इसे सीमित मात्रा में ही तैयार किया जाता है। अब तक इस शराब की मात्र 20 बोतलें ही तैयार की गई हैं, जिनमें से 11 बोतलें बिक चुकी हैं।

weird news,weird wine,expensive wine in the world,essencia 2008 decanter ,अनोखी खबर, अनोखी शराब, दुनिया की सबसे महंगी शराब, इसेंसिया 2008 डिसेंटर

'इसेंसिया 2008 डिसेंटर' की पैकिंग भी बहुत आकर्षक होती है। इस शराब की प्रत्येक बोतल को एक चमकदार काले रंग के बॉक्स में रखा गया है, जिसमें एक स्विच लगा होता है, जो बोतल को और भी चमकदार बना देता है। इसकी एक और खास बात है कि कोई भी बोतल एक दूसरे से मिलती जुलती नहीं है यानी सबको अलग-अलग तरीके से और विशेष रूप से बनाया गया है।

यह शराब साल 2008 में तैयार हुई थी, जिसे कई सालों के बाद बोतल में पैक किया गया। इसे बनाने वाली कंपनी के जनरल मैनेजर जोल्टन कोवाक्स के मुताबिक, 'इसेंसिया 2008 डिसेंटर' वाइन तैयार होने के आठ साल बाद बोतल में पैक होने के लिए सही मानी जाती है। 'इसेंसिया 2008 डिसेंटर' की एक्पायरी डेट (तारीख) वर्ष 2300 है, यानी इसे अभी लोग 80 साल तक चाहें तो सहेज कर रख सकते हैं।

जोल्टन कोवाक्स के मुताबिक, इस शराब को खास मौसम में ही बनाया जाता है और एक छोटी चम्मच के बराबर मात्रा में इसे बनाने में करीब एक किलोग्राम पके हुए अंगूर का इस्तेमाल होता है। यानी अगर एक बोतल शराब बनानी हो तो इसके लिए करीब 20 किलोग्राम अंगूर की जरूरत होती है। इसकी 37।5 सेंटीमीटर की एक बोतल में तीन फीसदी अल्कोहल होता है। इसमें अधिकतम चार फीसदी ही अल्कोहल हो सकता है, जो अन्य वाइन के मुकाबले ज्यादा है।

ये भी पढ़े :

# आखिर इस पौधे में क्या हैं ऐसी खासियत, कीमत लगाईं गई 6 लाख

# 92 साल से चल रही हैं भारत की यह एसी ट्रेन, किया जाता था बर्फ की सिल्लियों का इस्तेमाल

# इस गांव में हुए आकाश से पत्थरों की बरसात, इसके टुकड़ों की कीमत लाखों में, अमीर हुए लोग

# आखिर क्यों यह महिला विमान का आपातकालीन गेट खोल विंग पर लगी घूमने, कारण कर देगा हैरान

# बॉर्डर पार कर स्कूल जाते हैं यहां बच्चे, अपने पास रखना पड़ता हैं पासपोर्ट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com